BA Semester-2 Sociology - Hindi book by - Saral Prshnottar Group - बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर समूह
लोगों की राय

बी ए - एम ए >> बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र

सरल प्रश्नोत्तर समूह

प्रकाशक : सरल प्रश्नोत्तर सीरीज प्रकाशित वर्ष : 2023
पृष्ठ :160
मुखपृष्ठ : पेपरबैक
पुस्तक क्रमांक : 2725
आईएसबीएन :0

Like this Hindi book 0

5 पाठक हैं

बीए सेमेस्टर-2 समाजशास्त्र - सरल प्रश्नोत्तर

वस्तुनिष्ठ प्रश्न

निम्नलिखित में प्रत्येक प्रश्न के उत्तर के लिए चार विकल्प दिये गये हैं, जिनमें केवल एक सही है। सही विकल्प चुनिये।

1. धर्म की सामाजिक नियन्त्रण में भूमिका में ह्रास के लिये सर्वाधिक उत्तरदायी है-
(a) व्यक्तिवाद
(b) सुखवाद
(c) भौतिकवाद
(d) विज्ञानवाद

2. सूची-I को सूची-II के साथ मिलाइए और इन सूचियों के नीचे दिये गए कूट का उपयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए- 

 

सूची-I (पुस्तक)    सूची-II (लेखक)
A. ऐलिमेन्टरी फॉर्म्स लाइफ ऑफ रिलीजियस 1. ई. दुर्खीम
B. रिलीजन ऑफ इण्डियन ट्राइब 2. वी. एलविन
C. दी गोल्डेन बाऊ 3. जे जे फ्रेजर
D. मैन एण्ड हिज वर्क्स 4. हर्षकोविट्स
5. बी. मैलिनोवस्की

 
कूट -
        A  B  C  D
(a)    1  2   3   4
(b)    2  1   5   4
(c)    1  3   4   5
(d)    5  4   3   1

3. मैक्समूलर का 'धर्म का सिद्धान्त' किस नाम से जाना जाता है?
(a) जीवसत्तावाद
(b) आत्माबाद
(c) प्रकृतिवाद
(d) टोटमवाद

4. दुर्खीम के दृष्टिकोण से धर्म का सबसे आदिम प्रकार है?
(a) आत्मावाद
(b) जादू
(c) टोटमवाद
(d) प्रकृतिवाद

5. "ईश्वर की मृत्यु हो चुकी है ..... इस स्थूल जगत के आगे कोई जगत नहीं है ...... धार्मिक आस्था अपनी साख खो चुकी है......। ये कथन किसका है?
(a) फ्रेडरिक नीत्शे का
(b) निस्बेट का
(c) मार्क्स का
(d) फ्रॉयड का

6. निम्नलिखित में से किसने मानवता के धर्म की अवधारणा दी है?
(a) स्पेन्सर ने
(b) हॉब हाउस'ने
(c) काण्ट ने
(d) मैक्स वेबर ने

7. हिन्दू धर्म का 'कर्म का सिद्धान्त कोहन के अनुसार कौन-सा सिद्धान्त है?
(a) विश्लेषणात्मक
(b) आदर्शात्मक
(c) वैज्ञानिक
(d) तात्विक

8. परिवार एवं धर्म जैसी संस्था के अध्ययन हेतु विश्वसनीय पद्धति है-
(a) साक्षात्कार पद्धति
(b) प्रश्नावली पद्धति
(c) अनुसूची पद्धति
(d) ऐतिहासिक पद्धति

9. निम्न में से किस विचारक ने कहा, "धर्म जनता की अफीम है।"- 
(a) फ्रायड ने
(b) मार्क्स ने
(c) रसेल ने
(d) शॉ ने

10. धर्म किस पर आधारित होता है?
(a) विश्वास पर
(b) राजनीति पर
(c) प्रथा पर
(d) वैयक्तिक अनुभव पर

11. निम्नलिखित धर्मों में से कौन-सा धर्म एक ईश्वर केन्द्रित नहीं है?
(a) हिन्दू धर्म
(b) ईसाई धर्म
(c) बौद्ध धर्म
(d) इस्लाम धर्म

12. भारत में धर्मनिरपेक्षता का तात्पर्य है?
(a) धार्मिक अल्पसंख्यकों को अधिक से अधिक सुविधा देना
(b) सभी धर्मों को बराबर सम्मान देना
(c) धार्मिक अल्पसंख्यकों के हित में बहुसंख्यक समुदाय के अधिकारों से राज्य द्वारा कटौती किया जाना
(d) उपर्युक्त सभी

13. दुर्खीम का धर्म का अध्ययन किससे सम्बन्धित है?
(a) ईसाईवाद से
(b) काल्विनाद से
(c) जनजातीय धर्म से
(d) ऑस्ट्रेलिया के टोटमवाद से

14. यदि निर्जन वन में भूख से मर रहा व्यक्ति अपने प्राण बचाने के लिये अपने मित्र को मार कर खा जाता है तो उसका यह कृत्य धर्मशास्त्रों की दृष्टि में होगा?
(a) अधर्म
(b) अपराध
(c) आपद् धर्म
(d) धर्म

15. "धर्म हृदयविहीन का हृदय है।' यह कथन किसने दृढ़तापूर्वक कहा?
(a) इमाइल दुर्खीम ने
(b) रैडक्लिफ ब्राउन ने
(c) मैक्स वेबर ने
(d) कार्ल मार्क्स ने

16. "जिन सिद्धान्तों के अनुसार, हम अपना दैनिक जीवन व्यतीत करते हैं तथा जिसके द्वारा हमारे सामाजिक सह-सम्बन्धों की स्थापना होती है, वही धर्म है। यह जीवन का सत्य है और हमारी प्रकृति, को निर्धारित करने वाली शक्ति है।" यह विचार किसके हैं?
(a) डॉ. राधाकृष्णन के
(b) स्वामी विवेकानन्द के
(c) गाँधी जी के
(d) मनु

17. किस विद्वान ने अपनी पुस्तक 'ह्यूमन सोसायटी में लिखा है कि, "धर्म मानव समाज का ऐसा सर्वव्यापी, स्थायी और शाश्वत तत्व है जिसे समझे बिना समाज के रूप को बिल्कुल भी नहीं समझा जा सकता।":
(a) मैक्स मूलर ने
(b) राधाकृष्णन ने
(c) किंग्सले डेविस ने
(d) डी. एन. मजूमदार ने

18. समाजशास्त्रियों ने धर्म के कितने पक्षों पर अधिक बल दिया?
(a) तीन
(b) चार
(c) पाँच
(d) छ:

19. शाब्दिक दृष्टि से धर्म शब्द किस धातु से बना है?
(a) 'धि' धातु से
(b) 'धी' धातु से
(c) 'धु' धातु से
(d) 'धृ' धातु से

20. भागवत में धर्म का वर्णन किंस रूप में मिलता है?
(a) धनु (गाय) के रूप में
(b) वृषभ (बैल) के रूप में
(c) वानर (बन्दर) के रूप में
(d) इनमें से कोई नहीं

21. भागवत में पृथ्वी को क्या माना गया है?
(a) माता
(b) धारा
(c) गाय
(d) जल

22. धर्म के चार पैर हैं सत्य, दया, तप और----- रिक्त स्थान पर सही शब्द का चयन कीजिए।
(a) दान
(b) मान
(c) गान
(d) शान

23. छान्दोग्य उपनिषद में धर्म की कितनी शाखाओं का उल्लेख किया गया था?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

24. "धर्म वह शाश्वत सत्य है जोकि सारे संसार पर शासन करता है।" यह विचार किसके हैं?
(a) तुलसीदास के
(b) मनु के
(c) कौटिल्य के
(d) रामानुज के

25. व्यक्ति द्वारा उसके जीवनकाल में सम्पादित किये जाने वाले समस्त कार्यों को कितने भागों में बाँटा गया है?
(a) आठ भागों में
(b) छः भागों में
(c) पाँच भागों में
(d) चार भागों में

26. "अर्थ शब्द धन, सम्पत्ति या मुद्रा का पर्यायवाची नहीं है। यह भौतिक सुखों की सभी आवश्यकताओं और साधनों का द्योतक है। अर्थ मनुष्य की शक्ति एवं ऐश्वर्य प्राप्त करने की इच्छा के लिये प्रयुक्त हुआ है।" यह परिभाषा किस विद्वान ने दी है?
(a) डॉ. ललन जी ने
(b) याज्ञवल्क्य ने
(c) मनु महाराज ने
(d) कौटिल्य ने

27. हिन्दू धर्म में व्यक्ति पर कितने प्रकार के ऋण माने गये हैं?
(a) चार
(b) पाँच
(c) तीन
(d) छ:

28. धर्म के कितने स्वरूप हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच
 
29. श्रीमद्भागवत में देवर्षि नारद ने प्रहलाद को धर्म का उपदेश देते हुए सामान्य धर्म के कितने लक्षण बताये?
(a) 20.
(b) 30
(c) 5
(d) 10

30. विशिष्ट धर्म के कितने स्वरूप हैं?
(a) पाँच
(b) चार
(c) तीन
(d) आठ

31. इस्लाम धर्म कितने सम्प्रदायों में विभक्त है?
(a) दो
(b) तीन
(c) पाँच
(d) चार

32. इस्लाम धर्म का पवित्र धार्मिक ग्रन्थ कौन-सा है?
(a) गीता
(b) बाइबिल
(c) कुरान
(d) रामायण

33. कुरान में कुल कितने अध्याय हैं?
(b) 114
(c) 112
(d) 116
(a) 110

34. कुरान के कितने अध्यायों में ये बताया गया है कि रोजेशुमार (निर्णय के दिन) के समय पर लोगों को किस तरह अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल मिलेगा?
(a) 28
(b) 24
(c) 72
(d) 90

35. कुरान के कितने अध्यायों में सामाजिक कानूनों और व्यवहार के तरीकों को स्पष्ट किया गया है?
(a) 24
(b) 23
(c) 20
(d) 22

36. "धार्मिक विश्वास में आत्मा का विचार एक प्रबल लक्षण है।' यह किन विद्वानों ने कहा?
(a) टायलर व स्पेन्सर ने
(b) मार्क्स व एंजिल्स ने
(c) फ्रेजर व टायलर
(d) दुर्खीम व वेबर

37. प्राकृतिक घटनाओं के कारण उत्पन्न चिन्ता और भय से धर्म की उत्पत्ति कौन विद्वान मानता है?
(a) फ्रेजर
(b) कार्ल मार्क्स
(c) मैक्स वेबर 
(d) मैलिनोवस्की

38. पवित्र और अपवित्र वस्तुओं में भेद दर्शाने का प्रयास किसने किया?
(a) दुर्खीम ने
(b) मरडाक ने
(c) टायलर ने
(d) फ्रेजर ने

39. इबादत में पैगम्बर द्वारा कितनी क्रियाएँ बताई गई हैं?
(a) दो
(b) तीन
(c) चार
(d) पाँच

40. ईसाई धर्म का आरम्भ किसके द्वारा किया गया?
(a) मुहम्मद द्वारा
(b) ईसामसीह द्वारा
(c) याज्ञवल्क्य द्वारा
(d) ईस्ट इण्डिया कम्पनी द्वारा

41. ईसा द्वारा बताई गई शिक्षाओं और सिद्धान्तों का उल्लेख किस ग्रन्थ में मिलता है?
(a) बाइबिल में
(b) गुरु ग्रन्थ साहिब में
(c) न्यू टेस्टामेंट में
(d) महाभारत में

42. अन्य धर्मों के समान ईसाई धर्म में भी कितने अनुष्ठानों को पूरा करना आवश्यक माना जाता है?
(b) आठ
(a) पाँच
(c) तीन
(d) दो

43. सिख धर्म की स्थापना किस काल में हुई?
(a) आदिम काल
(b) मध्यकाल
(c) आधुनिक काल
(d) प्रागैतिहासिक काल

44. सिख धर्म की स्थापना किसके उद्देश्यों द्वारा हुई?
(a) मनु के उपदेशों से
(b) ईसा के उपदेशों से
(c) गुरुनानक देव के उपदेशों से
(d) धर्मशास्त्रों के उपदेशों से

45. सिख का शाब्दिक अर्थ होता है?
(a) शिष्य अथवा चेला
(b) विद्यार्थी
(c) सिंह
(d) शिष्या

46. सिखों का महत्वपूर्ण पर्व माना जाता है?
(a) होली
(b) बैसाखी
(c) क्रिसमस
(d) दीपावली

47. ईसाई धर्म की कौन-सी शाखाएँ हैं?
(a) कैथोलिक
(b) प्रोटेस्टेण्ट
(c) (a) व (b) दोनों
(d) कोई नहीं

48. बौद्ध धर्म के प्रवर्तक कौन थे?
(a) वर्धमान महावीर
(b) गौतम बुद्ध
(c) ईसामसीह
(d) एपोसल थॉमस

49. गौतम बुद्ध का बचपन का क्या नाम था?
(a) गौतम
(b) महावीर
(c) वर्धन
(d) सिद्धार्थ

50. बौद्ध धर्म कितनी शाखाओं में विभक्त हुआ?
(a) चार
(b) दो
(c) तीन
(d) पाँच

51. बौद्ध धर्म की दो शाखाएँ कौन-सी हैं?
(a) हीनयान, महायान
(b) महायान, वायुयान
(c) कैथोलिक प्रोस्टेस्टैण्ट
(d) भक्ति व सत्य मार्ग

52. जैन धार्मिक विचारधारा के अनुसार जैनियों के कितने तीर्थकर हुए?
(a) 20
(b) 24
(c) 18
(d) 25

53. जैन धर्म के अनुसार मानव को कितने महाव्रतों का पालन करना चाहिए?
(a) पाँच
(b) चार
(c) छ:
(d) सात

54. जैन धर्म ने कर्म-बन्धन में फॉसने वाले कार्य रूपी पाप कितने प्रकार के बताए हैं?
(a) 20
(b) 18
(c) 16
(d) 17

55. वर्धमान महावीर की मृत्यु कितने वर्ष में हुई?
(a) 72 वर्ष, 468 ई. पूर्व
(b) 71 वर्ष, 468 ई. पू.
(c) 73 वर्ष, 468 ई. पू.
(d) 75 वर्ष, 468 ई. पू.

56. पुरुषार्थ, पंच ऋण, आत्मा की अमरता, कर्म का सिद्धान्त निम्न में से किस धर्म से सम्बन्धित है?
(a) हिन्दू धर्म
(b) इस्लाम धर्म
(c) सिख धर्म
(d) जैन धर्म

57. इस्लाम में हजरत मोहम्मद साहब को किस रूप में मान्यता दी गयी है?
(a) खुदा के रूप में
(b) धार्मिक सुधारक के रूप में
(c) पैगम्बर के रूप में
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं

58. चार आर्य सत्य का सम्बन्ध- 
(a) जैन धर्म से
(b) इस्लाम धर्म से
(c) हिन्दू धर्म से
(d) बौद्ध धर्म से

59. बपतिस्मा अनुष्ठान का सम्बन्ध है- 
(a) ईसाई धर्म से
(b) बौद्ध धर्म से
(c) जैन धर्म से
(d) इस्लाम धर्म से

60. पंच महाव्रतों का सम्बन्ध है- 
(a) जैन धर्म से
(b) सिख धर्म से
(c) बौद्ध धर्म से
(d) ईसाई धर्म से

61. 'गुरु ग्रन्थ साहिब' किस धर्म का पवित्र ग्रन्थ है?
(a ) ईसाई धर्म का
(b) जैन धर्म का
(c) सिख धर्म का
(d) बौद्ध धर्म का

62. 'खालसा पंथ' का सम्बन्ध निम्न में से किस धर्म से है?
(a) बौद्ध धर्म से
(b) जैन धर्म से
(c) ईसाई धर्म से
(d) सिख धर्म से

63. बौद्ध धर्म के अनुसार जिस मार्ग पर चलकर व्यक्ति सांसारिक दुःखों से स्वयं को बचा सकता है उस मार्ग का नाम है- 
(a) ज्ञान मार्ग
(b) भक्ति मार्ग
(c) अष्टांगिक मार्ग
(d) सत्य मार्ग

64. निम्न में से कौन हिन्दू धर्म का स्वरूप नहीं है?
(a) पौराणिक धर्म
(b) सामान्य धर्म
(c) विशिष्ट धर्म
(d) आपद् धर्म

65. ईसाई धर्म के परम्परागत रूप में सुधार करके इसकी प्रोटेस्टेण्ट शाखा को किस ईसाई सन्त ने स्थापित किया?
(a) सेन्ट जोसेफ
(b) ईसामसीह
(c) मार्टिन लूथर,
(d) मूसा

66. खालसा पंथ की स्थापना निम्न में से किसने की?
(a) गुरु नानक देव
(b) अर्जुन देव
(c) गुरु गोविन्द सिंह
(d) नामदेव

67. भारत है- 
(a) हिन्दू देश
(b) धर्म निरपेक्ष देश
(c) ईसाई देश
(d) इस्लामी देश

68. मानांवाद का सिद्धान्त किस विद्वान का है?
(a) सोरसरी
(b) विचक्राफ्ट
(c) मैरट
(d) मैक्स वेबर

69. जादू और धर्म के बीच भेद दर्शाने का प्रयास किसने किया?
(a) फ्रेजर ने
(b) हाबेल ने
(c) मैलिनोवस्की ने
(d) टालकाट पारसन्स ने

70. धर्म का विकासवादी सिद्धान्त किसका है?
(a) ई. ए. होबल का
(b) दुर्खीम का
(c) मैलिनोवस्की का
(d) फ्रेजर का

71. दुर्खीम की पुस्तक 'फार्म्स ऑफ रिलिजियस लाइफ' कब प्रकाशित हुई?
(a) 1914 में
(b) 1912 में
(c) 1920 में
(d) 1915 में

72. मैक्स वेबर ने आर्थिक संस्थाओं के सन्दर्भ में विश्व के कितने धर्मों का अध्ययन किया?
(a) 6
(b) 5
(c) 4
(d) 3

78. किस विद्वान ने समाजीकरण और सामाजिक नियन्त्रण की प्रक्रिया में धर्म की भूमिका पर विचार किया है?
(a) दुर्खीम
(c) कार्ल मार्क्स
(b) टालकाट पारसन्स
(d) मैलिनोवस्की

74. किस विद्वान ने धर्म को सामाजिक प्रतिमानों, मूल्यों के पुनः लागू करने एवं सामाजिक सुदृढ़ता को विकसित करने के रूप में देखा है?
(a) मरडाक
(b) रेडक्लिफ ब्राउन
(c) ब्रोनिसला मैलिनोवस्की
(d) दुर्खीम

75. निम्न में से किस विद्वान के अनुसार "धर्म एक भ्रान्ति है, जो शोषण और उत्पीड़न द्वारा उत्पन्न की गई पीड़ा को सरल बनाता है। धर्म उत्पीड़ित प्राणी की ठण्डी साँस, हृदयविहीन जगत की आत्मा और आत्माविहीन स्थितियों की आत्मा है।'
(a) कार्ल मार्क्स
(b) जेम्स फ्रेजर
(c) टायलर
(d) मैक्स वेबर

76. "टोटम एक पदार्थ, प्रायः एक पशु या पौधा है, जिसके प्रति एक सामाजिक समूह के सदस्य विशेष श्रद्धाभाव रखते हैं और जो यह अनुभव करते हैं कि उनके और टोटम के बीच भावात्मक समानता का विशिष्ट बन्धन है।" यह परिभाषा निम्न में से किस विद्वान की है?
(a ) ई. ए. होबल
(b) जेम्स फ्रेजर
(c) रेडक्लिफ ब्राउन
(d) दुर्खीम

77. "टोटाम भौतिक वस्तुओं का एक वर्ग है जिसका एक विश्वास रखते हुए कि उनके तथा गोत्र के प्रत्येक सदस्य के बीच एक विशिष्ट आन्तरिक सम्बन्ध विद्यमान है, अन्धविश्वासपूर्ण आदर करते हैं।' टोटम की यह परिभाषा किस विद्वान की है?
(a) मरडाक
(b) दुर्खीम
(c) होबल
(d) जेम्स फ्रेजर

78. टोटमवाद प्रथाओं और विश्वासों का वह समूह है जिसके द्वारा समाज तथा पशुओं और पौधों एवं अन्य प्राकृतिक वस्तुओं, जोकि सामाजिक जीवन में महत्वपूर्ण है के बीच सम्बन्ध की एक विशेष व्यवस्था स्थापित की जाती है।' किस विद्वान ने ऐसा कहा?
(a) टालकाट पारसन्स
(b) राबर्ट के. मर्टन
(c) ए. आर. रेडक्लिफ ब्राउन
(d) एल्बर्ट के. कोहन

79. निम्न में से किस विद्वान ने टोटमवाद को ही समस्त धर्मों का प्राथमिक स्तर माना है?
(a) मर्टन
(b) अगस्त कॉम्ट
(c) ऐलेक्स इंक्लस
(d) दुर्खीम

80. 'टोटम गोत्र के लिये केवल एक चिह्न के रूप में कार्य करता है' किसने कहा?
(a) मरडाक
(b) हॉबेल
(c) एच. एम. जॉनसन
(d) चार्ल्स डार्विन

81. आत्मावाद को धर्म का प्रारम्भिक स्वरूप किसने माना है?
(a) दुर्खीम
(b) एडवर्ड बी. टायलर
(c) मरडॉक
(d) ई. ए. होबल

82. प्रकृतिवाद को धर्म का प्रारम्भिक स्वरूप किस विद्वान ने माना?
(a) ब्रिचक्राफ्ट
(b) सोरसंरी
(c) मैक्स मूलर
(d) मैक्स वेबर

83. जैन धर्म के मुख्य रत्न  हैं- 
(a) सत्य भाव
(b) सत्य ज्ञान
(c) सत्य आचार
(d) इनमें से सभी

84. निम्नलिखित में से किस समाजशास्त्री के अनुसार "मानव विचार ऐतिहासिक तथा आवश्यक रूप से धार्मिक अवस्था से आध्यात्मिक अवस्था से होते हुए अनुभववादी अवस्था से गुजरते हैं"?
(a) जॉन लॉक
(b) अगस्त कॉम्टे
(c) हरबर्ट स्पेन्सर
(d) रूसो

85. निम्नलिखित में से किन विद्वानों के अनुसार, धार्मिक विश्वास में आत्मा का विचार एक प्रधान लक्षण है?
(a) मैक्स वेबर एवं मार्क्स
(b) मैकाइवर एवं पेज
(c) टायलर और स्पेंगलर
(d) टायलर और स्पेन्सर

86. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है?
(a) धर्म से सम्बन्धित सभी वस्तुओं को अपवित्र माना जाता है
(b) धर्म, तर्क और वितर्क पर आधारित होता है
(c) धर्म अलौकिक शक्ति में विश्वास पर आधारित है
(d) विज्ञान के आधार पर धर्म को प्रमाणित किया जा सकता है

87. मैलिनोवस्की के अनुसार निम्नलिखित में से किन लोगों में धार्मिक और जादू की अनेक क्रियाओं का प्रयोग मछली मारने के लिये किया जाता है?
(a) अण्डमान द्वीपवासी
(b) ट्रोबिएण्ड द्वीपवासी
(c) दक्षिणी अफ्रीका
(d) निकोबार द्वीप
 
88. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन रेडक्लिफ ब्राउन द्वारा दिया गया है?
(a) धर्म का प्रकार्य मानव मस्तिष्क से भय और अन्य संवेगों और संतापों को दूर करना नहीं है, बल्कि इसमें अतितता की भावना प्रतिष्ठित करना है
(b) धर्म व्यक्ति पर समूह की नैतिक और भौतिक श्रेष्ठताओं को मान्यता प्रदान करता है
(c) धर्म अलौकिक शक्ति के विश्वास पर आधारित है जिसमें आत्मवाद और मानावाद दोनों सम्मिलित हैं।
(d) धर्म में अलौकिक शक्ति की कल्पना की जाती है और पूजा, आराधना या कर्मकाण्डों द्वारा उनमें विश्वास व्यक्त किया जाता है

89. "धर्म क्रिया की एक विधि है और साथ ही विश्वासों की एक व्यवस्था भी, विश्वासों की एक व्यवस्था भी धर्म एक समाजशास्त्रीय घटना के साथ-साथ एक व्यक्तिगत अनुभव भी है।' धर्म की उपर्युक्त परिभाषा निम्न में से किस समाजशास्त्री ने दी है?
(a) रेडक्लिफ ब्राउन
(b) ई. दुर्खीम
(c) मैलिनोवस्की
(d) टायलर

90. धर्मनिरपेक्षता का क्या अर्थ है?
(a) आध्यात्मवाद में विश्वास
(b) धार्मिक एवं परम्परागत व्यवहार का सामाजिक उपयोग पर आधारित होना
(c) भौतिकवादी विचारधारा को अपनाना
(d) व्यक्तिवादिता पर अधिक बल देना

91. प्रोटेस्टेण्ट इथिक एण्ड दि स्पिरिट ऑफ कैपिटलिज्म नामक पुस्तक का लेखक कौन है?
(a) ई. दुर्खीम
(b) वी. पैरोंटो
(c) मैक्स वेबर
(d) कार्ल मार्क्स

92. पारसियों के परमेश्वर (भगवान) का नाम है?
(a) अवेस्ता
(b) अहूरा माजदा
(c) दोखमा
(d) नवजोत

93. समानता और सम्पर्क के नियम का प्रतिपादन किसने किया?
(a) मरडॉक
(b) फ्रेजर
(c) क्रोवर
(d) लॉवी

94. इस्लाम धर्म में सभी विश्वासों और व्यवहारों को समग्र रूप से कहा जाता है-
(a) शुर्राफ
(b) शरियाह
(c) अजलाफ
(d) अशरफ

95. निम्नलिखित में से किसे आदिम समाज का अलिखित कानून माना जाता है?
(a) लोकरीतियों को
(b) परम्पराओं को
(c) टेबू को
(d) टोटम को

96. निम्नलिखित में से कौन-सा वाक्य असत्य है?
(a) पारसी धर्म के संस्थापक जोरोस्टर हैं
(b) पारसी धर्म का दूसरा नाम माजदा है
(c) पारसी धर्म के ग्रन्थ का नाम बाइबिल है
(d) पारसी धर्म में परमेश्वर के प्रतीक रूप में अग्नि पूजा की जाती है

97. 'धर्म और जादू' दोनों की ही जड़ें भावना में जमी हुई हैं। उपर्युक्त कथंन निम्नलिखित में से किस विद्वान द्वारा दिया गया है?
(a) ओ. डी. थॉमस
(b) एस. सी. दुबे
(c) ए. गोल्डन वीजर
(d) एम. जॉनसन

98. प्रोटेस्टेण्ट धर्म के मुख्य सम्प्रदाय ( सेक्ट) क्या हैं?
(a) केल्विनवाद
(b) बेपटिस्ट सेक्ट
(c) पिटइज्म एवं मेथोडइज्म
(d) इनमें से सभी

99. दिगम्बर और श्वेताम्बर निम्नलिखित में से किस धर्म के दो पंथ हैं?
(a) हिन्दू धर्म
(b) पारसी धर्म
(c) जैन धर्म
(d) बौद्ध धर्म

100. "धर्मशास्त्र का इतिहास" पुस्तक किसने लिखी?
(a) इरावती कर्वे
(b) एस.सी दुबे
(c) एम. एन. श्रीनिवास
(d) पी.वी. काणे
 
101. निम्नलिखित में से कौन-सा वर्ण है?
(a) हिन्दू
(b) वैश्य
(c) मुस्लिम
(d) सिक्ख

102. हिन्दू विवाह एक धार्मिक संस्कार है' किसने कहा?
(a) कपाडिया
(b) हट्टन
(c) घुर्ये
(d) श्रीनिवास

103. मुस्लिम समुदाय में शिक्षारम्भ करवाने के संस्कार को क्या कहते हैं?
(a) चिल्ला
(b) बिसमिल्लाह
(c) निकाह
(d) इनमें से कोई नहीं

104. "धर्म आध्यात्मिक शक्तियों पर विश्वास है" यह परिभाषा किसने दी?
(a) टायलर
(b) जेम्स फ्रेजर
(c) मेलिनोवस्की
(d) दुर्खीम

105. निम्न में से किस देश में ईसाई धर्म को मानने वालों की संख्या सर्वाधिक है- 
(a) भारत
(b) चीन
(c) अमेरिका
(d) नेपाल
 
106. ईश्वर के 10 आदेशों का उल्लेख किस धर्म ग्रन्थ में किया गया है?
(a) कुरान
(b) बाइबिल
(c) गीता
(d) ये सभी

107. इस्लाम के तीन अंगों ईमान, इबादत व में, निम्नलिखित में से कौन-सा रिक्त स्थान में आता है?
(a) एहसान
(b) रसूल
(c) हदीस
(d) उपरोक्त में से सभी

...पीछे | आगे....

<< पिछला पृष्ठ प्रथम पृष्ठ अगला पृष्ठ >>

    अनुक्रम

  1. अध्याय - 1 भारतीय समाज की संरचना एवं संयोजन : गाँव एवं कस्बे
  2. महत्वपूर्ण तथ्य
  3. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  4. उत्तरमाला
  5. अध्याय - 2 नगर और ग्रामीण-नगरीय सम्पर्क
  6. महत्वपूर्ण तथ्य
  7. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  8. उत्तरमाला
  9. अध्याय - 3 भारतीय समाज में एकता एवं विविधता
  10. महत्वपूर्ण तथ्य
  11. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  12. उत्तरमाला
  13. अध्याय - 4 भारतीय समाज का अध्ययन करने हेतु भारतीय विधा, ऐतिहासिक, संरचनात्मक एवं कार्यात्मक परिप्रेक्ष्य
  14. महत्वपूर्ण तथ्य
  15. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  16. उत्तरमाला
  17. अध्याय - 5 सांस्कृतिक एवं संजातीय विविधताएँ: भाषा एवं जाति
  18. महत्वपूर्ण तथ्य
  19. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  20. उत्तरमाला
  21. अध्याय - 6 क्षेत्रीय, धार्मिक विश्वास एवं व्यवहार
  22. महत्वपूर्ण तथ्य
  23. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  24. उत्तरमाला
  25. अध्याय - 7 भारत में जनजातीय समुदाय
  26. महत्वपूर्ण तथ्य
  27. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  28. उत्तरमाला
  29. अध्याय - 8 जाति
  30. महत्वपूर्ण तथ्य
  31. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  32. उत्तरमाला
  33. अध्याय - 9 विवाह
  34. महत्वपूर्ण तथ्य
  35. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  36. उत्तरमाला
  37. अध्याय - 10 धर्म
  38. महत्वपूर्ण तथ्य
  39. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  40. उत्तरमाला
  41. अध्याय - 11 वर्ग
  42. महत्वपूर्ण तथ्य
  43. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  44. उत्तरमाला
  45. अध्याय - 12 संयुक्त परिवार
  46. महत्वपूर्ण तथ्य
  47. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  48. उत्तरमाला
  49. अध्याय - 13 भारत में सामाजिक वर्ग
  50. महत्वपूर्ण तथ्य
  51. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  52. उत्तरमाला
  53. अध्याय- 14 जनसंख्या
  54. महत्वपूर्ण तथ्य
  55. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  56. उत्तरमाला
  57. अध्याय - 15 भारतीय समाज में परिवर्तन एवं रूपान्तरण
  58. महत्वपूर्ण तथ्य
  59. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  60. उत्तरमाला
  61. अध्याय - 16 राष्ट्रीय एकीकरण को प्रभावित करने वाले कारक : जातिवाद, साम्प्रदायवाद व नक्सलवाद की राजनीति
  62. महत्वपूर्ण तथ्य
  63. वस्तुनिष्ठ प्रश्न
  64. उत्तरमाला

अन्य पुस्तकें

लोगों की राय

No reviews for this book